Peptech Time

  • Download App from
    Follow us on
  • कलेक्टर के निर्देश पर छात्रवृत्ति हेतु रामपुर ढिला में लगा विशेष शिविर

    कलेक्टर के निर्देश पर छात्रवृत्ति हेतु रामपुर ढिला में लगा विशेष शिविर

    छतरपुर। शासकीय हाई स्कूल रामपुर ढिला में ग्रीष्म अवकाश के बावजूद छात्रों एवं अभिभावकों की मौजूदगी में मध्यप्रदेश ट्राईबल अफेयर ऑटोमेशन सिस्टम एमपी टास के तहत छात्रों की प्रोफाइल क्रिएशन में आ रही परेशानियां दूर करने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया। इसमें प्राचार्य लखन लाल असाटी  उच्च माध्यमिक शिक्षक राजीव रमन पटेरिया, माध्यमिक शिक्षक कृष्ण कुमार तिवारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर ललित तिवारी, पंचायत सचिव रामपुर सुरजन सिंह चंदेल, पंचायत सचिव ढिलापुर कैलाश कुमार दुबे, जन शिक्षक दीपक द्विवेदी,खरका हेड मास्टर सुरेश कुमार मिश्रा सहित छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे, सहयोग के लिए विद्यालय के पूर्व छात्र साहिल अहिरवार और नीरज अहिरवार भी उपस्थित थे।
    शिविर में सभी का मार्गदर्शन किया गया। अधिकतर समस्याएं अंक सूची और आधार कार्ड में जन्मतिथि की भिन्नता को लेकर थी। आधार केंद्र से मार्गदर्शन प्राप्त कर छात्रों को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि ठीक कर सकते हैं। 18 वर्ष के ऊपर के छात्र दसवीं कक्षा की अंक सूची के आधार पर आधार कार्ड में जन्मतिथि में सुधार कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छतरपुर में इस हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।
    जाति प्रमाण पत्र और अंक सूची में नाम की भिन्नता होने पर जाति प्रमाण पत्र के दोबारा आवेदन का मार्गदर्शन पटवारी द्वारा दिया गया। पंचायत सचिव ने बताया कि होम डिलीवरी वाले जन्म प्रमाण पत्र पंचायत से बन जाते हैं पर पंचायत में उनका पंजीयन 21 दिन के अंदर हो जाना चाहिए। 1 साल तक जनपद द्वारा और उसके बाद तहसील द्वारा जन्म तिथि प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए जाते हैं मौके पर ही तीन छात्रों छात्राओं के आवेदन भरे गए, जिन्हें आदेश हेतु तहसील में जमा कराया गया पंचायत सचिव ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग यदि होम डिलीवरी की जानकारी 21 दिन के भीतर पंचायत में दर्ज कर देता है तब उन्हें जन्म प्रमाण पत्र बनाना अधिक सरल होगा। मौके पर सही डॉक्यूमेंट होने के आधार पर दो छात्रों की प्रोफाइल क्रिएट कर दी गई। यह कार्य संस्था में लगातार चलता रहेगा जब तक कि सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल क्रिएट नहीं हो जाती है। सभी छात्रों अभिभावकों को लगातार मोबाइल से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें समुचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है।

  • जन संपर्क न्यूज़

    Stay Connected

  • Related Posts

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Add New Playlist