क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह के फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक ने जुआ, सट्टा, ऑनलाइन सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना दिगोड़ा के अपराध क्रमांक 163/24 धारा 4क सट्टा एक्ट एवं 74 आईटी एक्ट में पूर्व में ताहिर अली जो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने का काम करता था पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था जिससे क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले गिरोह व सदस्यों के बारे में साक्ष्य एकत्रित किए गए। जिसमें उसके गिरोह के एक अन्य सदस्य राहुल शुक्ला को टीकमगढ़ से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपी से एक इको स्पोर्ट कार लगभग कीमती 10 लाख रुपए, 01 मोबाइल कीमती लगभग 72 हजार रुपए एवं आरोपी के बैंक खातों में 11,11,203/-रुपए फ्रीज कराए गए। कुल 21,83,203/- रुपए कीमत की सामाग्री जप्त की गई। अभी और भी खुलासे हो सकते पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।