Friday, October 18th, 2024

हमारे बारे में

पेप्टेक टाइम मध्य प्रदेश समाचार प्रदेश के सबसे बड़े डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म के रूप में पहचान बना चुका समाचार चैनल है। वर्ष 2005 में छतरपुर जिले के एक केबिल नेटवर्क न्यूज चैनल के साथ शुरूआत करने वाले इस समाचार माध्यम ने पिछले लगभग 18 वर्षों में मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। आज पेप्टेक टाइम न्यूज का परिवार 10 लाख लोगों की संख्या को पार कर चुका है। डिजिटल प्लेटफार्म फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मौजूद पेप्टेक टाइम मध्यप्रदेश समाचार जनता को विश्वसनीय, सटीक और प्रमाणित खबरों को देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

पेप्टेक टाइम मध्य प्रदेश समाचार का हेड ऑफिस भोपाल में है जबकि बुन्देलखण्ड का रीजनल कार्यालय छतरपुर एवं विंध्य क्षेत्र का रीजनल कार्यालय सतना से संचालित होता है। पेप्टेक टाइम विभिन्न क्षेत्रों जैसे रियल स्टेट, होटल, एंटरटेनमेंट, सिनेमा आदि क्षेत्रों में काम करने वाली प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पेप्टेक गु्रप की मीडिया विंग का अहम सदस्य है। आज पेप्टेक टाइम प्रदेश के सभी जिलों में अपने संवाददाताओं के माध्यम से समाचार जगत में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। पेप्टेक टाइम का उद्देश्य है अपने दर्शकों तक बिना लाग लपेट के राजनीति, समाज, कला, धर्म, विज्ञान क्षेत्र की समसमायिक घटनाओं को पहुंचाना। निरंतर मिलने वाला दर्शकों का प्रेम और उनके सुझाव हमें सतत् समृद्ध बना रहे हैं।