नवजात शिशु और प्रसूता को जिला चिकित्सालय के सामने रोड पर छोड़कर भागे एम्बुलेंस कर्मचारी

बैतूल। जिला चिकित्सालय के सामने देर रात 2 बजे एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसका वीडियो देखकर ही मानवता शर्मसार हो जाएगी बताया जा रहा है कि देर रात 2 बजे के लगभग चिचोली सीएचसी से एक नवजात और प्रसूता मीना पति विजय सुरजाय को संजीवनी 108 से बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था जो महिला और नवजात को रात 2 बजे के बैतूल पहुंचे एम्बुलेंस 108 कर्मी ने प्रसूता और नवजात शिशु को रोड पर अस्पताल के सामने ही छोड़कर भाग गया प्रसूता की हालत गंभीर होने पर प्रसूता रोड पर पड़ी तड़पती रही वहीं नवजात बच्चा भी तड़पता रहा पर किसी भी अस्पताल स्टाफ या सिक्योरिटी गार्ड की निगाह उन पर नहीं पड़ी जो सोते रहे घर जा रहे कुछ लोग नजर पढी उन्होने प्रसूता को बमुश्किल उठाकर वार्ड में ले जाया गया और शिशु को एसएनसीयू में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया गया एम्बुलेंस, संजीवनी 108 ,100 डायल सहित शासकीय वाहनो का लगातार दुरुपयोग हो रहा है जबकी शासन से जनता की सेवा के लिये मोटी रकम मिल रही है।