नागदा। विगत दिनों साधु के साथ मारपीट के मामले में नाइन दम स्थित नारायण दास त्यागी के आश्रम से संत समाज एवं नागदा के हिन्दू संगठन से जुड़े लोग सड़कों पर उतरकर एसडीएम कार्यालय पैदल पहुंचे जहां उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सांैपा।
 विगत दिनों रास्ता पूछने पर लक्ष्मण शेखावत नामक युवक एवं दो साथियों ने संत के साथ मारपीट कर नंगा कर दिया था जिसके आक्रोश में बिरला ग्राम थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी लेकिन संत समाज का आक्रोश है कि छोटी धाराओं में प्रकरण दर्ज होने के बाद उक्त अपराधी की जमानत हो गई जिस पर कठोर कार्रवाई की जाए। इसके बाद भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, हिन्दू संगठन सहित अन्य लोग सड़कों पर उतरे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।