खजुराहो से भोपाल के लिए विमान सेवा शुरू, जान लीजिए किराया और समय...?

सांसद के प्रयास से मिली एक और एयर कनेक्टिविटी
खजुराहो। पर्यटन नगरी खजुराहो को प्रदेश की राजधानी भोपाल से जोड़ने के लिए एयर कनेक्टिविटी का शुभारंभ मंगलवार को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने वर्चुअल रूप से किया। शुभारंभ कार्यक्रम में राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विमान सेवा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया, साथ ही विमान में सवार होने वाली प्रथम महिला यात्री पूजा पटेल को बोर्डिंग पास अपने हाथों से दिया। इस मौके पर खजुराहो नगर परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी भी उपस्थित रहे।
उक्त विमान रीवा से चलकर खजुराहो पहुंचा था, जिसमें तीन यात्री सवार थे। खजुराहो से रीवा होते हुए भोपाल जाने वाले इस 19 सीटर फ्लाइबिग कंपनी के एयरक्राफ्ट में खजुराहो से चार यात्री सवार रहे। खजुराहो एरोड्रम डायरेक्टर संतोष सिंह के अनुसार उक्त यह विमान सेवा सप्ताह में चार दिन मंगल, बुध, गुरु और शुक्रवार को संचालित होगी। उड़ान सेवा के तहत संचालित इस विमान का न्यूनतम किराया 999 है, अर्थात बेहद सस्ती दरों पर लोग इस यात्रा का लाभ ले सकेंगे।
शुभारंभ समारोह में खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि खजुराहो को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए उनकी उड्डयन मंत्री श्री नायडू से बातचीत हुई है, आने वाले दिनों में खजुराहो एयरपोर्ट को मुंबई, कोलकाता तथा राजस्थान से भी जोड़ने का प्रयास होगा। उन्होंने रेल कनेक्टिविटी को लेकर कहा कि खजुराहो से बनारस के लिए शीघ्र ही वंदे भारत ट्रेन चलेग, यह आश्वासन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा प्राप्त हुआ है। खजुराहो के पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए बनारस, कानपुर, लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण शहरों को खजुराहो से रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा तथा खजुराहो से भोपाल के लिए एक ओवरनाइट नाइट ट्रेन भी चले इसके लिए भी वह प्रयासरत हैं।
वहीं राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और और राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने कहा कि अब भोपाल जाने के लिए खजुराहो से सीधी विमान सेवा होने के कारण लोगों को बहुत सुविधा होगी। उन्होंने सांसद के विशेष प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी। फ्लाई बिग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भूपेश जोशी ने बताया कि आने वाले समय में खजुराहो को रीवा ,भोपाल के अलावा दतिया एवं चित्रकूट से भी जोड़ने का प्रावधान प्रक्रिया में है। खजुराहो एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजनगर जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी, जनपद सचिव संजय मिश्रा तथा राजेंद्र यादव के अलावा खजुराहो एयरपोर्ट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।