महिला चोर गिरोह का आतंक, पर्स से उड़ाया तीन तोला सोने का हार

कपड़ा दुकान में खरीददारी कर रही महिला को बनाया निशाना
बड़ामलहरा। नगर के बस स्टैंड पर एक कपड़ा दुकान में खरीददारी कर रही एक महिला के पर्स से करीब आधा दर्जन महिला चोरों के गिरोह ने तीन तोला वजनी सोने का हार चुरा लिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी खंगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की महिलाओं की तलाश में जुट गई है।
बमनौरा कला निवासी अजय सिंह तोमर ने बताया कि 28 नवंबर की दोपहर में वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था। बड़ामलहरा बस स्टैंड स्थित कपड़ा दुकान से जब उसकी पत्नी, बच्चों के लिए कपड़े खरीद रही थी तभी वहां आधा दर्जन महिलाएं आईं और पत्नी के आसपास बैठ गईं। कुछ समय बाद महिलाएं उसकी पत्नी के पर्स में रखा तीन तोला वजनी सोने का हार लेकर रफूचक्कर हो गईं। उनके जाने के बाद पत्नी को चोरी का पता चला, जिसके बाद उसने बड़ामलहरा थाना में शिकायत की। उल्लेखनीय है कि पूर्व में एक अनाज व्यापारी के बैग से भी 45 हजार रुपये महिला चोर गिरोह द्वारा पार किए गए थे लेकिन पुलिस अभी तक महिला चोर गिरोह को नहीं पकड़ सकी है।