आरएएस टीम के सिरोंज आवागमन पर सिरोंज पत्रकार महासंघ व जम्प ने किया टीम के सदस्यो का सम्मान

विदिशा/सिरोंज। केन्द्रीय गृह मत्रांलय भारत सरकार के निर्देशानुसार रैपिड एक्सन फोर्स आरएएफ डी -107 बटालियन की 2 टीम कमाण्डेंट जगदीश प्रसाद बलाई के आदेशानुसार सहा कमाण्डेन्ट नंदी बाबू ओगिराला के नेतृत्य में 3 मार्च से 8 मार्च तक विदिशा जिले के समस्त पुलिस थानों में जाकर परिचय अभ्यास कर रही है।

सहा कमाण्डेन्ट नंदी बाबू ओगिराला द्वारा बताया गया कहा कि रैपिड एक्सन फोर्स का गठन 7 अक्टूबर 1992 को किया गया था। भारत सरकार द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स का गठन करने का उध्देश्य दंगा या दंगो जैसी परिस्थितियों से निपटने  के लिए किया गया। जो कि कम से कम समय में दंगो वाली जगह पर पहुचकर परिस्थितियो को देखते हुए उसके अनुरूप कार्य करके निपटा जा सकें। इसलिए रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी को प्रत्येक दिन तीव्र प्रतिवाचन के लिए तैनात किया जाता है। ताकि किसी भी जिले में किसी भी प्रकार की कोई आकस्मिक घटना होने पर घटना वाले स्थान पर तत्काल पहुचा जा सकें। रैपिड एक्सन फोर्स की 15 बटालियन भारत के विभिन्न प्रदेशो के अलग-अलग जिलों में तैनात है। वर्तमान में 107 बटालियन रैपिड एक्सन फोर्स को हिनोतिया जिला रायसेन में कानून व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।

रैपिड एक्सन फोर्स का पत्रकार महासंघ के किया सम्मान
रैपिड एक्सन फोर्स की 15 बटालियन टीम के सिरोंज आगमन पर पुलिस थाना सिरोंज मे सिरोंज पत्रकार महासंघ व जम्प के संयुक्त तत्वाधान में आरएएफ टीम के सहा कमाण्डेन्ट नंदी बाबू ओगिराला एंव थाना प्रभारी संदीप पवार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सिरोंज पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष राजीव जैन सैनानी ने कहा कि रैपिड एक्सन फोर्स व सिरोंज पुलिस का सम्मान करते है क्योकि यह जवान हमारे देश,प्रदेश व शहरवासियो की रक्षा के लिए दिन रात खडें रहते है। वही जम्प के जिला अध्यक्ष तोषमणी पंथी ने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स के सिरोंज आगमन पर टीम का हम स्वागत करते है और टीम को जहा भी पत्रकार गणों की जहा भी अवश्यकता पडेगी वहा हम सहयोग करेंगें। इस मौके पर संघ के सरंक्षक नसीम खान,सलमान खान,वसीम अख्तर,रघुवीर प्रजापति,अरबाज खान शेखू,सुनील नगीना,बब्लू विश्वकर्मा,शैलेन्द्र रजक,बब्लू यादव,नरेन्द्र बडसेना,सोनू मालवीय आदि पत्रकार मौजूद रहें।

सिरोंज थाने में किया गया परिचय अभ्यास
रैपिड एक्सन फोर्स के इस परिचय अभ्याय के आयोजन की जानकारी देते हुए सहा कमाण्डेन्ट नंदी बाबू ओगिराला ने कहा कि आज का परिचय अभ्यास पुलिस थाना सिरोंज में थाना प्रभारी संदीप कुमार पवार की उपस्थिति में फ्लैगमार्च किया। साथ ही वहा की भौगोलिक,सामाजिक,धार्मिक राजनैतिक आदि जानकारी एकत्रित करना व क्षेत्र की जनसंख्या,साक्षरता दर,असामाजिक तत्वों,सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानो व बलवाईयो-दंगाईयो की सूची  तैयार की जाएगी। जिससे कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई घटना या साम्प्रदायिक तनाव एंव दंगा की स्थिति निर्मित होने पर उस पर नियंत्रण किया जाए जिसके लिए सभी का गहन अध्ययन किया जाएगा। वही उन्होने कहा कि इस परिचय अभ्यास काक उध्देश्य जिले के सिविल प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन के साथ सामजस्य बनाकर विपरित परिस्थितियो में कार्य करना है। जिससे कि आम जनमानस में प्रशासन व पुलिस पर विश्वास बना रहें। जिसका नाम रैपिड एक्शन फोर्स के नाम से प्रसिद्ध है। उन्होने कहा कि डी-107 बटालियन कि टीम के सदस्यो द्वारा राजनैतिक संगठनो,समाजसेवी संगठनो व जीवन रक्षक संस्थानो की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। साथ ही सभी क्षेत्रो का मानचित्र भी बनाया जाएगा। जिसका उध्देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न  होने पर नियंत्रण के लिए नियत स्थल पर तत्काल पहुचने में सुविधा हो।