पुनीत खुराना आत्महत्या मामला: 3 महीने बाद भी FIR नहीं हुई दर्ज, न्याय के लिए भटक रहा परिवार
दिल्ली: पुनीत खुराना आत्महत्या कांड तो आप लोगों को याद ही होगा. जिन्होंने 30 दिसंबर की रात दिल्ली के कल्याण विहार के मॉडल टाउन स्थित अपने घर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड से पहले इस शख्स ने 54 मिनट का वीडियो भी बनाया था. जिसमें अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तमाम आरोप लगाए थे. इसके बाद यह मामला काफी चर्चित हुआ था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मामले में पूरे तीन महीने बीत चुके हैं. यानी 84 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक FIR तक दर्ज नहीं की गई है और तो और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक परिजनों को नहीं सौंपी गई है. ऐसे में न्याय के नाम पर पुनीत खुराना की बहनें दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
पुनीत खुराना की बहन लीना और तमन्ना खन्ना बार-बार पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं. पुनीत खुराना की बहन लीना ने बताया कि पुनीत खुराना आत्महत्या मामले में पुलिस की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, जिस परिवार ने अपना एकलौता बेटा खोया, भाई खोया किसी ने अपना दोस्त खोया वो पूरा परिवार पहले से ही काफी परेशान है और उसको न्याय के नाम पर ठोकरे खानी पड़ रही हैं. सिस्टम से पूरा परिवार परेशान हो चुका है. पूरा सिस्टम ही खराब है.
पुलिस दौड़ा रही है
पुनीत खुराना की बहन लीना ने बताया कि जब वो एसएचओ के पास जाती हैं, तो वो एसीपी के पास भेजते हैं. एसीपी डीसीपी के पास भेजते हैं. डीसीपी एसडीएम के पास भेजते हैं और जब एसडीएम के पास उनका परिवार पहुंचा तो एसडीएम ने कहा कि उनके पास तो कोई रिपोर्ट नहीं आई है. इस मामले की उनको कोई जानकारी तक नहीं है. ऐसे में इस मामले पर उन्होंने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया. अभी तक इस मामले में 3 महीने बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है, जहां खड़े थे वहीं खड़े हुए हैं. ना पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है. ना डेथ सर्टिफिकेट जारी हो पा रहा है. ना ही FIR दर्ज हुई है और ना ही कोई कार्रवाई लड़की वालों पर की गई है.
मोबाइल और लैपटॉप तक नहीं मिला
पुनीत खुराना की बहन तमन्ना खन्ना ने बताया कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करना चाहती है तो वो पुनीत खुराना का मोबाइल, लैपटॉप और दूसरे सभी दस्तावेज लौटा दे ताकि परिवार आगे से अपनी ओर से कार्रवाई कर सके. उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया इस मामले में सही नहीं है. लड़की आराम से घूम रही है. कुंभ मेले में भी लड़की होकर आई है. ऐसे में एक ही परिवार प्रताड़ना झेल रहा है.