नेशनल हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में धायं-धायं, कार से उतरे बदमाश बाइक सवारों पर दागी गोली

सीधी : जिले के चुरहट थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां ग्राम कठउतहा स्थित NH-39 पर कार सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में फयरिंग कर दी. बदमाशों ने ठकुरदेवा के रहने वाले आशुतोष पांडे और आशीष गौतम पर गोली चला दी. पीड़ित सड़क किनारे अपने दो अन्य साथियों के साथ फोटोशूट करा रहे थे, तभी ये वारदात हुई.
फिल्मी स्टाइल में रूकी कार, फिर चली गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पीड़ित व उनके साथ जब फोटोशूट करा रहे थे, तभी एक वर्ना कार वहां आकर रूकी. अचानक कार से उतरे पांच बदमाशों ने बिना कुछ कहे सीधे आशीष से मारपीट शुरू कर दी और फिर गोलियां चला दी. एक गोली मोटरसाइकिल में जा लगी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और दो लोग घायल हो गए जबकि अन्य साथी जान बचाकर भागे. आशुतोष पांडे ने जैसे-तैसे मौके से भागकर अपनी जान बचाई.
पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक ये घटना एक पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है. दरअसल, इस ग्राम बदवार के एक ढाबे में कुछ दिन पहले दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें शिकायतकर्ता भी मौजूद था. दूसरे पक्षा को यह शक था कि उसी की मौजूदगी से झगड़ा हुआ, इसी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ हमला किया होगा.
गोली चलने की हुई पुष्टि
घटना की सूचना मिलते ही चुरहट SDOP आशुतोष द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया, '' आशुतोष पांडे अकबरपुर की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और छुट्टी में अपने गांव आया था. रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ फोटोशूट कराने ग्राम कठउतहा पहुंचा था, इसके बाद ही उसपर हमला हुआ है. गोली चलने और मारपीट की पुष्टि की गई है. पुलिस ने बाइक से लगी गोली के खोखे के आधार पर जांच शुरू कर दी है.''