Peptech Time

  • Download App from
    Follow us on
  • सतना के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ गिरे ओले, मौसम का मिजाज बदला

    सतना के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ गिरे ओले, मौसम का मिजाज बदला

    सतना। जिले के कई इलाकों में बुधवार को तेज आंधी और तूफान के साथ मौसम का मिजाज बदल गया। लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली लेकिन कई स्थानों पर पहली बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो गई। जिले के उचेहरा तहसील सहित कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे। मौसम में आए इस बदलाव के कारण तापमान में भी कमी देखी गई। सुबह से चलने वाली लू के थपेड़े और गर्मी से बुधवार दोपहर के बाद लोगों को राहत मिल गई। शहर में जहां बादलों से मौसम सुहाना हो गया तो ग्रामीण क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ जमकर तेज बौछार और ओले के कारण ठंडक लौट आई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसम में परिवर्तन आया है लेकिन एक दो दिन में फिर गर्मी अपने चरम पर वापस आ जाएगी। जिले के उचेहरा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। यही नहीं लोगों ने ओले हाथ पर भी उठाकर दिखाए। इस गर्मी के सीजन में यह पहली बार हुआ कि इतनी तेज आंधी और हवा के झोंके और गर्जना के साथ बारिश हुई। इस बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह से तर-बतर कर दिया और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल गई।

  • जन संपर्क न्यूज़

    Stay Connected

  • Related Posts

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Add New Playlist