टीकमगढ़। जिले में लगातार 108 जननी एक्सप्रेस की लापरवाही सामने आ रही है। इसके पहले 108 जननी एक्सप्रेस को टायर ले जाते हुए देखा गया था। एम्बुलेंस ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रही थी। अब एक और मामला सामने आया है जिसमें पैसे न देने पर 108 जननी एक्सप्रेस मरीज को घर नहीं ले गई। 
शाहगढ़ निवासी राजा ने बताया कि उसकी परिजन महिला की जिला अस्पताल में डिलेवरी हो गई थी और छुट्टी के बाद उसको अपने घर शाहगढ़ जाना था। इसके बाद उसने कॉल करके 108 जननी एक्सप्रेस को बुलाया। 108 जननी एंबुलेंस के चालक द्वारा उससे 600-700 रूपए की मांग की गई। पैसे देने से मना किया गया तब एंबुलेंस चालक द्वारा उसको सामान उठाने के लिए कहा गया। जब वे सामान लेकर बाहर आए तब 108 जननी एक्सप्रेस वहां मौजूद नहीं थी। 108 जननी एक्सप्रेस मरीज को घर छोडऩे नहीं गई, और मौके से भाग गई। लगातार ऐसी ही लापरवाही 108 जननी एक्सप्रेस के द्वारा सामने आ रही है अगर पैसे नहीं दिए जाते हैं तो लगातार मरीजों को परेशान किया जाता है।