छत्तीसगढ़ में तमाम कोशिशों के बावजूद जुए और सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजनांदगांव में डैम किनारे कार और बाइक की हेडलाइट जलाकर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से करीब सवा लाख रुपये बरामद हुए हैं। मामला बोरतलाव थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरनाकाला के राउरकसा डैम के पास शनिवार शाम जुए की महफिल जमी थी। अंधेरे में कार और बाइक की हेडलाइट जलाकर ताश के पत्तों के साथ हार और जीत का दांव लग रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने दौड़ाकर 13 जुआरियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों से कार, बाइक, नगदी सहित 21 लाख 36 हजार से ज्यादा का सामान जब्त हुआ है। 

पकड़े गए आरोपियों में आमागांव निवासी मुकेश फुंडे, गोंदिया निवासी विरूडहाट, सुखदेवा मानकर, राहुल सोखरे, गणेश ठाकुर, आमागांव निवासी सुरेंद्र इंदुकर, डोंगरगढ़ निवासी सय्यद सय्यद इस्माल, अक्षय नागदोने, साबिर खान, रतनेसस सोनवंशी, मोहारा निवासी भूपेश साहू, अनस राम साहू और अमरलाल कंवर शामिल हैं। इनसे पुलिस ने 1,22,060 रुपये, ताश, 3 कार, 2 बाइक और 12 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई की गई है।