छतरपुर में 5 सैकड़ा नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण, 175 का होगा ऑपरेशन
5 सैकड़ा नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण, 175 का होगा ऑपरेशन
हनुमान टौरिया पर मासिक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न
छतरपुर। मंगलवार को शहर के हनुमान टौरिया मंदिर परिसर में मासिक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 5 सैकड़ा नेत्र रोगियों का परीक्षण कर मोतियाबिंद के 175 रोगी चिन्हित किए गए हैं। मोतियाबिंद के मरीजों का चित्रकूट के सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन किया जाएगा तथा मरीजों के आने-जाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी।
आयोजन समिति के सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया कि आज चौदहवें वर्ष का 11वां शिविर था, जो साकेतवासी शिवचरण असाटी की पुण्यस्मृति में उनके पुत्र सुनील असाटी तथा अन्य परिजनों के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर में जिला चिकित्सालय छतरपुर के मेडिकल सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनके द्वारा आयोजन की सराहना की गई। वहीं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा डॉ मनोज चौधरी का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आए डॉ अरविंद मिश्रा, डॉ प्रदीप मिश्रा और उनकी टीम के द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण कर दवा एवं चश्मे वितरित किए गए। शिविर का सहयोग कर रहे सुनील असाटी ने अपने परिवार के अर्चित असाटी, ऋचा, सुरभि आदि के साथ स्वयं मरीजों के पंजीयन किये तथा दूर-दराज से आए मरीजों को भोजन कराए।