अमरपाटन और रामनगर को ध्यान में रख कर ही मैहर जिले का विकास संभव: पूर्व राज्यमंत्री

अमरपाटन। विदित हो कि कल मैहर के सरना पैलेस में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें महज मैहर की बात की जा रही थी। इस दौरान संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल मौजूदा जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय विधायक को हिदायत दी कि अमरपाटन और रामनगर के बिना मैहर जिले का स्वर्णिम विकास संभव नही है। इन दोनों तहसीलों के आमजन को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय का स्थान निर्धारित किया जाए। राज्यमंत्री की हिदायत के बाद अंतत: आयोजनकर्ताओ को अपनी बात वापस लेनी पड़ी और नगर सौंदर्यीकरण के सम्बंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन बताया गया, वही पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि अगर जिले की विकास को लेकर कोई अयोजत किया जाता है तो जिले के लोगो को भी बुलाया जाए।