मैहर। मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह का 50वां आयोजन बड़े ही धूमधाम से उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम मैहर में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले मदीना भवन पर पहुंचकर उस्ताद अलाउद्दीन खान को चादर फरोशी की रस्म अदा की गई और इसके बाद दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। समारोह की पहली सभा में पूर्वरंग कार्यक्रम के अंतर्गत को क्षेत्रीय और स्थानीय नवोदित कलाकारों ने शास्त्रीय गायन वादन और नृत्य की अनोखी छटा बिखेरी , प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित किया जाता है इसको लेकर मध्य प्रदेश संस्कृत परिषद भोपाल के द्वारा मैहर जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उस्ताद अलाउद्दीन खा का 50 व संगीत समारोह मनाया गया है जिस पर देश के कोने-कोने से कलाकार मैहर पहुंच रहे हैं और अपनी अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं जिसको लेकर मैहर में नल तरंग की प्रस्तुति भी हुई। नल तरंग जो की बंदूक के नालियों से निकलने वाली तरंग होती है जिसकी धुन बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खा के द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद अब वह देश की धरोहर बन चुकी है इसके साथ-साथ तमाम तरह की प्रस्तुतियां इस संगीत समारोह में अलग-अलग कलाकारों द्वारा दी जा रही है। इस कार्यक्रम को और सुंदर बनाने के लिए एक प्रदर्शनी लगाई गई है जिस पर तमाम तरह के संगीत यंत्रों को रखा गया है और उसको लोगों तक पहुंचाने का कार्य इस प्रदर्शनी के द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम पर स्थानीय सांसद विधायक एवं जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के साथ तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।