दिल्ली पुलिस की नार्थ वेस्ट जिला टीम ने बांगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जहांगीरपुरी इलाके में की गई. इन आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी ट्रांसजेंडर बनकर इलाके में सक्रिय थे. जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था. इन फोन के जरिए ये लोग अपने परिवार से बांगलादेश में संपर्क कर रहे थे.

अवैध बांगलादेशी लंबे समय से दिल्ली में रह रहे थे. इन सभी ने बांगलादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश किया था और खुद को ट्रांसजेंडर के रूप में पेश कर जहांगीरपुरी और महेन्द्र पार्क के ट्रैफिक सिग्नल्स पर भीख मांगने का काम करते थे. ये लोग इस तरह की गतिविधि में इसलिए शामिल थे, ताकि पुलिस की नजर से बच सकें. जहांगीरपुरी और महेन्द्र पार्क इलाकों में इन प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इस अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि 6 बांगलादेशी नागरिक ट्रांसजेंडर बनकर इलाके में सक्रिय हैं.

6 बांग्लादेशी आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने 10 दिनों तक इनकी गतिविधियों की निगरानी की और 27 मार्च को सटीक जानकारी मिलने पर इन्हें जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी में मोहम्मद जकरिया मोइना खान, सुहाना खान, अखी सरकार, मोहम्मद बोइजेद खान पाखी, मोम्मद राना लवली और जॉनी हुसैन जिम्मी शामिल हैं. ये सभी आरोपी 21 से 26 साल के हैं.

ट्रांसजेंडर बन मांगते थे भीख

मोहम्मद जकरिया मोइन खान, जिसकी उम्र 24 साल है और ये आरोपी बांग्लादेश के बारगुना जिला का रहने वाला है. सुहाना खान उर्फ सौरभ की उम्र 21 साल है जो बांग्लादेश के गाजीपुर जिले का रहना वाला है. वहीं अखी सरकार की उम्र 22 साल है, ये आरोपी जिला मदारीपुर का रहने वाला है. मोहम्मद बोइजेद खान उर्फ पाखी जिसकी उम्र 24 साल है और ये सिराजगंज का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्कार किया है. ये सभी बाग्लादेश के रहने वाले हैं. सभी 6 आरोपियों को एफआरआरओ आरके पुरम, नई दिल्ली के हवाले किया गया है, ताकि सभी को डिपोर्ट किया जा सके.