बदलते मौसम और मानसून की दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ में लोगों के घरों से सांप निकलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। खासकर कोरबा जिले से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच बीते गुरुवार को यहां के इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले राजकुमार के घर से सांप निकला। सांप वाशिंग मशीन के अंदर फन फैलाए बैठा था, जिसे देखकर घर वालों के पसीने छूट गए।
बताया जा रहा है कि सांप छह फीट लंबा था। राजुकमार ने बताया कि रोज की तरह वे और घरवाले काम में लगे हुए थे। तभी एक सांप घर में प्रवेश कर गया और वाशिंग मशीने के अंदर घुस कर बैठ गया, इससे घरवालों की जान हलक में अटक गई। इसके बाद सांपों को पकड़ने वाली टीम को सूचना दी गई। उन्होंने वाशिंग मशीन से दूर रहने की सलाह दी। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा जा सका।