मोबाइल चार्ज पर लगाने गए बच्चे की मानसिक रोगी ने कर दी हत्या

छतरपुर। बुधवार की शाम को छतरपुर शहर से एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। बताया गया है कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में मानसिक रोगी द्वारा 11 वर्षीय बालक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आए थे, जहां कुछ देर तक उपचार किए जाने के बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहां घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी, जिसके चलते महज कुछ घंटों बाद आरोपी मानसिक रोगी को हिरासत में ले लिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना दुर्गा कॉलोनी की है, जहां के रहने वाले राकेश कुशवाहा का 11 वर्षीय पुत्र मोनू शाम करीब 7 बजे अपने पड़ोस में रहने वाले राजू कुशवाहा के घर मोबाइल चार्ज पर लगाने गया था। राजू के घर पर मानसिक रोग से ग्रसित एक व्यक्ति मौजूद था, जिसने अचानक मोनू को पकड़ लिया और घसीटकर कमरे के अंदर ले गया तथा मारपीट करने लगा। आरोपी ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था, जब लोगों ने मोनू के चीखने की आवाजें सुनी तो मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी द्वारा मोनू का गला दबाया जा रहा था। बड़ी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा खोला गया, लेकिन तब तक आरोपी ने मोनू को मरणासन्न कर दिया था। परिजन आनन-फानन में मोनू को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां करीब 1 घंटे तक डॉ अभय सिंह और रोशन द्विवेदी द्वारा उपचार किए जाने के बाद मोनू ने दम तोड़ दिया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।