पुणे में पोर्श कार से दो इंजीनियरों को कुचलकर मारने के बाद अमीर किशोर को जमानत मिलने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अमीर-गरीब का भारत बनाने का आरोप लगाया। जहां पर न्याय भी धन पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि अमीर-गरीब दोनों को न्याय मिलना चाहिए। न्याय सबके लिए समान होना चाहिए। इसलिए हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं।राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, नरेंद्र मोदी दो भारत बना रहे हैं, जहां न्याय भी धन पर निर्भर है। वहीं, उन्होंने एक वीडियो बयान भी साझा किया, जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ओला या उबर ड्राइवर गलती से किसी को टक्कर मार देता है और उसकी मौत हो जाती है तो उन्हें 10 साल की जेल होती है। वहीं, अगर अमीर परिवार का 16-17 वर्षीय लड़का नशे में धुत होकर पोर्श कार से कुचलकर दो लोगों की हत्या कर देता है और उसे निबंध लिखवाकर छोड़ दिया जाता है।राहुल गांधी ने पूछा कि आप बस-ट्रक ड्राइवर और उबर या ऑटो चालक को निबंध लिखवाकर क्यों नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि न्याय सभी के लिए समान होना चाहिए। वहीं, पुणे पुलिस प्रमुख ने कहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।