नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने महाराष्ट्र के गन्ना उत्पादकों की आवाज उठाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की है। पुणे में वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित शुगर कॉन्क्लेव में भाषण देते हुए चीनी उद्योग में मदद के लिए शरद पवार ने नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। चीनी उद्योग व्यापार में आ रही चुनौतियों पर विचार विमर्श के लिए आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में बोलते हुए शरद पवार ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग के लिए नितिन गडकरी की पहल और खास तौर पर इथनॉल का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए उनकी तरफ से की जा रही कोशिश सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे कई मिलों को लाभ प्राप्त करने में मदद मिली है। इससे पहले पवार ने राज्य के विदर्भ इलाके में गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की जरूरत पर बात की। पवार ने यह भी कहा कि गोसेखुर्द परियोजना से क्षेत्र में पानी की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी। शरद पवार ने कहा- 'विदर्भ क्षेत्र में गन्ना प्रमुख फसल थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में किसानों ने अन्य फसलों की ओर भी रुख किया है। उन्होंने कहा कि वसंतदादा चीनी संस्थान को क्षेत्र के लिए उपयुक्त किस्मों का विकास करना चाहिए। नागपुर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गडकरी क्षेत्र में चार चीनी मिल चलाते हैं। जिन मिलों को शुरू किया गया, उनमें से ज्यादातर अलग-अलग कारणों से दिवालिया हो गई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्री जयप्रकाश दांडेगांवकर की मौजूदगी में महाराष्ट्र राज्य सहकारी चीनी कारखाना संघ के अध्यक्ष शरद पवार ने गडकरी को राज्य में चीनी उद्योग का दूसरा स्तंभ कहा। गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों में से 90 फीसदी काम नितिन गडकरी ने किए हैं।