दमोह। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद इंद्राणी शाखा दमोह, प्रियकारिणी संभाग ने शाखा के द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर सखियों के साथ बहुत ही आनंदमयी हरियाली तीज मनाई गई शाखा की बहन श्रीमती मंजू दीदी के यहां आज हरियाली तीज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विशिष्ट अथिति के रूप में हमने श्रीमती रितु अग्रवाल जी को आमंत्रित किया हरियाली तीज में ग्रीन वेजिटेबल ज्वेलरी क्वीन का कॉमपटीशन रखा गया जिसमें शाखा की बहनों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया शाखा की बहनों द्वारा नए-नए आधुनिक तरीकों से  हरी सब्जिओ द्वारा आभूषण बनाए गए एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर निर्णायक के निर्णय अनुसार श्रीमती निर्मला जैन एवं द्वितीय स्थान पर माया जैन एवं वर्षा जैन रही और तृतीय स्थान पर श्रीमती स्नेहा जैन रही। एवं श्रीमती रविकांत एवं श्रीमती ज्योति जी को प्रोत्साहन स्थान प्राप्त हुआ। इंद्राणी शाखा अध्यक्ष श्रीमती रचना जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम मे आगे बढ़ते हुए सभी सखियों ने मिलजुल कर मेहंदी लगाई हरी चूड़ियां पहनी नृत्य एवं गायन हुआ और साथ ही हमारी विशिष्ट अतिथि द्वारा हरी सब्जियों के क्या फायदे हैं इस पर चर्चा की गई हमारी शाखा की ही सदस्य डॉ मनीषा सिंघई जी द्वारा भी हमें वूमेन एंपावरमेंट के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी। सभी सखियों ने सावन के झूले का भी आनंद लिया। समापन बेला पर सभी को उपहार दिए गए एवं प्रीति भोज के अंतर्गत अनेक चटपटे और स्वादिष्ट व्यंजन पर परोसे गए। कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष श्रीमती ऋतु जैन, संभागीय सचिव श्रीमती ज्योति जैन, प्रांतीय चेयरपर्सन श्रीमती सारिका जैन, अध्यक्ष श्रीमती रचना जैन, सचिव श्रीमती प्रगति जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती आभा जैन सहित अनेक बहनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।