देशभर में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। अब तक चार चरणों के दौरान कई प्रदेशों में मतदान हो गए हैं और अभी आगे कई राज्यों में कराए जाने हैं। वोटरों को लामबंद करने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच, मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ से जुड़े कुछ नेताओं ने आज पत्रकारों से बात की। इस दौरान, विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सभी चीजें पीएम मोदी के इशारे पर चलती हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। वे जो कहते हैं वो ही होता है लेकिन इस बार चुनाव में वो नहीं होगा। जनता की लड़ाई खुद जनता उनके खिलाफ लड़ रही है।उन्होंने आगे कहा, 'महाराष्ट्र की 'महायुति' सरकार विश्वासघात और षड्यंत्र के आधार पर बनाई गई थी और प्रधानमंत्री खुद इसका समर्थन कर रहे हैं। उनकी रैलियां महाराष्ट्र में भी हो रही हैं। वह जहां भी जाते हैं, लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं। पार्टी का चुनाव चिह्न असली पार्टियों से छीनकर भाजपा का समर्थन करने वाली पार्टियों को दे दिया गया। यह अदालत और चुनाव आयोग का फैसला है, लेकिन सब कुछ पीएम मोदी के निर्देश पर होता है।'