उपचार कराने आए बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
टीकमगढ़/लिधौरा। नगर के वार्ड 4 में निवास करने वाले 58 वर्षीय बुजुर्ग को स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौत हो गई हैं। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। हंगामा देख नर्स अस्पताल से भाग गई। सूचना पर थाना प्रभारी पहुंचे और उनके द्वारा मामले को शांत कराया जा रहा हैं।
मृतक के पुत्र दिलीप जोशी और राकेश जोशी ने बताया कि पिता पंचम जोशी 58 वर्ष का शाम को पेट दर्द हुआ था। उनका उपचार कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लिधौरा लाए। जहां डॉक्टर कि जगह नर्स तैनात थी। शाम 7:30 बजे पेट दर्द अधिक होने लगा और ऑक्सीजन की जरूरत पढऩे लगी। परिजनों ने नर्स से ऑक्सीजन देने की बात कहीं लेकिन उन्होंने ऑक्सीजन नहीं। रात 8:30 बजे पंचम की मौत हो गई। परिजन हंगामा के साथ डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लाएगा। खराब माहौल को देख नर्स अस्पताल से भाग गई। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर आवास में रूके हैं, लेकिन मरीज को देखने नहीं। सूचना पर थाना प्रभारी गिरजा शंकर बाजपेयी आ गए। उन्होंने रात 10:15 बजे मामले को शांत कराया। रात 10:30 बजे डॉक्टर सतीश राय आए और पंचम को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना था कि पंचम कि मौत दो घंटे पहले हो चुकी हैं। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी हैं।