प्राचीन हरसिध्दि माता मंदिर बना लोगों की आस्था का केंद्र
दमोह(राजेन्द्र तिवारी)। शारदेय नवरात्र पर्व पर लोग जगह जगह मां जगतजननी की भक्ति में लीन है। बटियागढ़ में कई वर्ष पुराना मां हरसिद्धि का मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। नवरात्र पर्व पर यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम हो जाता है जो देर रात तक चलता है। नवरात्र पर्व के दौरान मन्दिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी जारी है।
मन्दिर के पुजारी ने बताया कि सुबह 4 बजे से मंदिर में लोग भक्ति करने पहुंच जाते हैं जहां भक्तों की व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात की जाती है। नवरात्रि पर्व पर हरसिद्धि माता के दर्शनों के लिए बटियागढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के कई गॉंव से श्रद्धालु पँहुचते है और अपनी मनोकामना मांगते हैं।