छतरपुर। 68वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता 24 से 27 सितंबर तक नंबर 2 स्कूल छतरपुर में खेली गई। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सागर संभाग की सेपक टकरा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। 19 वर्ष बालक/ बालिका एवं 17 वर्षीय बालक बालिका में छतरपुर के 16 खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। यहां 19 वर्ष बालक टीम का फाइनल मुकाबला जनजाति कार्य विभाग और सागर संभाग के बीच खेला गया जिसमें सागर संभाग विजेता रही। 17 वर्ष वर्ग का फाइनल मुकाबला जबलपुर और सागर संभाग के बीच खेला गया इसमें सागर संभाग विजेता रही। वहीं अनुष्का द्विवेदी का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 
सागर संभाग के मुख्य प्रशिक्षक एवं सेपक टकरा एसोसिशन छतरपुर सचिव उमंग चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सागर संभाग की सेपक टकरा की दोनों टीमों में जिले के खिलाडिय़ों की संख्या अधिक थी सागर संभाग की सेपक टकरा की टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया है।19 वर्ष बालक वर्ग की टीम ने को ग्वालियर संभाग हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया एवं जनजाति विभाग को भी हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया एवं बालिका वर्ग में सेमीफाइनल में ग्वालियर संभाग को हराकर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसमें सागर संभाग की दोनों बालक वर्ग टीम विजेता रहकर प्रथम स्थान प्राप्त कर बालिका वर्ग में रजत पदक प्राप्त एव अंडर 19 बालिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सागर संभाग ऑल ओवर विजेता रही। इस तरह सीनियर 19 वर्ग बालक में उनातीश कौशल, रितिक गुप्ता , शिवांश पाठक, देव यादव टीम का हिस्सा रहे। बालिका 19 वर्ग में शगुन मिश्रा, प्रगति दुबे, नंदिनी जैन, अनुष्का ताम्रकार, अंडर 17 बालक वर्ग में नमन सिंह सेंगर, प्रवीण कोरी, सुमित नायक, आयुष पाठक टीम का हिस्सा रहे एव स्वर्ण पदक हासिल किया। 17 वर्षीय बालिका वर्ग में अनुष्का द्विवेदी, संस्कृति सोनकिया, कशिश सिद्धीकी, माहिरा रैन, रजत पदक के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया। सागर संभाग से दाल प्रबंधक के रूप में राम कृष्ण जाटव रहे। सेपक टकरा टीम कोच का नेतृत्व शिवम चतुर्वेदी बालक कोच, लकी विरहा एवं राघवी मिश्रा व संदर्भ जैन बालिका कोच रहे।  इस शानदार प्रदर्शन करने पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मोनू यादव द्वारा खिलाडिय़ों को मेडल और ट्रॉफी देकर बधाई दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रजापति, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीकांत द्विवेदी,  प्रशांत त्रिवेदी, सेपक टकरा संगठन  सचिव प्रतीक केशरवानी, सहसचिव आशीष मिश्रा, टीकमगढ़ सचिव अमित पुष्पद, छतरपुर सेपक टकरा संगठन के अध्यक्ष संजय जैन ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।