बेहद खराब श्रेणी में पहुँचा दिल्ली-एनसीआर का AQI..
दिल्ली | उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही सर्द हवाओं से प्रदूषण कण निचले स्तर पर बने हुए हैं। इससे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है। बुधवार को दिल्ली और फरीदाबाद का स्तर ही बेहद खरार श्रेणी में था, लेकिन सुबह छाई धुंध व दिन में चले सर्द हवाओं से नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा और बल्लभगढ़ का स्तर भी बेहद खराब श्रेणी पहुंच गया।हालांकि देर रात बूंदाबांदी व शुक्रवार से हवाओं का रुख बदलने से प्रदूषण स्तर में सुधार की संभावना जताई जा रही है, लेकिन फिर से स्तर बढ़ सकता है।
आने वाले तीन दिनों में राहत की उम्मीद नहीं है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली में प्रदूषण सूचकांक 338 दर्ज किया गया। जो बुधवार के मुकाबले 34 सूचकांक अधिक रहा। वहीं फरीदाबाद में प्रदूषण सूचकांक 353 दर्ज किया गया जो सबसे अधिक रहा।इसके अलावा एनसीआर के बहादुरगढ़ में 216, बल्लभगढ़ में 315, गाजियाबाद में 274, ग्रेटर नोएडा में 346, नोएडा में 315 और गुरुग्राम में 311 प्रदूषण सूचकांक रहा।
सफर का पूर्वानुमान है कि अगले छह दिनों तक दिल्ली का प्रदूषण स्तर बेहद खराब श्रेणी में रह सकता है। आने वाले दिनों में धुंध छाए रहने व ठंड बढ़ने से एक बार फिर प्रदूषण स्तर में बढ़त का अनुमान है।भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, मौसमी दशाओं के प्रतिकूल होने के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़त दर्ज हुई। बृहस्पतिवार को दिल्ली में उत्तर-पश्चिम दिशा से छह से आठ किमी की गति से हवाएं चली। शुक्रवार को हवाओं का रुख बदलकर उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी हो सकता है।