विंध्य के कलाकारों ने बनाया एल्बम सॉन्ग
सतना। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बघेली भाषा को बढ़ावा देने और पहचान दिलाने के मकसद से बघेलखंड के कलाकारों ने बघेली भाषा मे गीतों का एक एल्बम तैयार किया है। बघेलखंड का छोरा नाम से यह एल्बम यू ट्यूब पर रिलीज होगा। इस गाने का टीजर शुक्रवार को लॉन्च किया गया। प्रोडक्शन डायरेक्टर अमन मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की। उनके साथ उनके टीम मेंबर और एल्बम में काम करने वाले कलाकार भी मौजूद रहे। अमन ने बताया कि बघेलखंड का छोरा बघेली भाषा मे लिखा, गाया और फिल्माया गया गीत है। यह केवल एक गाना ही नहीं बल्कि इसके माध्यम से वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। इस एल्बम को मिलने वाले रिस्पॉन्स के बाद बघेली भाषा मे बेव सीरीज बनाने का भी प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि सचिन प्रोडक्शंस के तहत फिल्माए गए इस गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है जबकि एल्बम 25 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इस गाने की शूटिंग रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स सहित अन्य स्थानों में की गई है। इसमें सभी कलाकार विंध्य क्षेत्र के हैं। इस गाने को सत्यम तिवारी और प्रतिभा साकेत ने अपनी मधुर आवाज से संवारा जबकि सचिन गुप्ता, सुभाष सेन, लीला साहू, चाहना कुशवाहा, यामिनी सिंह, अतुल लोधी, रोहित कुशवाहा सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई है। अमन मिश्रा ने बताया कि हमारा प्रयास विंध्य की कला और कलाकारों को आगे बढ़ाना है। विंध्य क्षेत्र में अद्भुत प्रतिभा है और कला के माध्यम से विंध्य का नाम रोशन हो यही हमारी संस्था सचिन प्रोडक्शन का मकसद है।