कटनी। आज सुबह से ही स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेवरी निवासी आदिवासी युवक के साथ हुई मारपीट का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। आदिवासी युवक ने शराब ठेकेदार मचू असाटी के पुत्र अक्षय असाटी पर अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगाया था। परंतु सांझ ढलते ही सीसीटीवी वीडियो सामने आने से इसमें नया मोड़ आ गया है। अक्षय असाटी ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी ऑफिस का सीसीटीवी वीडियो मीडिया को उपलब्ध कराया। अक्षय असाटी ने मीडिया से बात चीत करते हुए बताया कि दूसरे शराब ठेकेदार ने व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण आदिवासी युवक को मोहरा बनाकर झूठी कहानी गढ़ रहा है। जबकि हकीकत ये है कि सुनील खुद 21 सितम्बर को रात लगभग 10 बजे मेरे ऑफिस आया और ऑफिस में मौजूद हमारे कर्मचारी से अभद्रता की है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद भी हुई है। मैं ऑफिस में मौजूद तक नही था। हमने इसकी शिकायत स्लीमनाबाद थाने में भी की है। अक्षय ने बताया कि मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है की मेरी पत्नी जो की पुलिस विभाग में है वो कटनी में पदस्थ है इसलिए मेरे ऊपर कार्यवाही नहीं हो रही है जो की पूरी तरह असत्य है। मेरी पत्नी वर्तमान में छिंदवाड़ा में पदस्थ है और उनका व्यापार से कोई लेना देना नही है।