फुटबॉल ग्राउंड में होगा रावण दहन का कार्यक्रम
बैतूल/सारनी। शहर में आज ही के दिन मां दुर्गा शक्ति हवन पूजन के बाद विसर्जन होने के साथ दशानंद रावण का पुतला दहन कार्यक्रम शाम 6 बजे के बाद लगभग सभी जगह रावण के दहन की तैयारी शुरू कर दी जाती है। इसी तरह हमारे शहर बाबा मठारदेव की सारनी नगरी में एवं पाथाखेड़ा फुटबॉल ग्राउंड में लगभग 15 दिनों से दशानंद रावण का बड़ा पुतला लगभग 75 फीट विशाल पुतला बनाकर बनाकर तौयार करके प्रति वर्ष की तरह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
हर्ष उल्लास से दशहरा का पावन पर्व बनाने की तैयारी लगभग 15 दिनों से निस्वार्थ भाव से समिति के सदस्य टीम के साथ पाथाखेड़ा फुटबॉल ग्राउंड में पुतला निर्माण करते हुए देखे जा रहे हैं। जो कि आज अंतिम रूप दशानंद के पुतले को दिया जा रहा है। शाम 8:00 बजे लगभग क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे, किशोर बर्दे के द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न होना तय माना जा रहा है।
दशानंद रावण पुतला दहन की सम्पूर्ण तैयारी और कार्यक्रम को शुसोभित करने वाले अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, राजदेव साहू, राजू साहू, नंदकिशोर साहू ,राजा मसतकर ,प्रदीप झा, कलाकार सिद्ध नायक साहू, शिव कुमार साहू, रानू साहू, द्वारका राठौर ,मनोज साहू, कुणाल पाटिल, रवि साहू, अजय सिंह ,रोहित, दिनेश गुप्ता ,संदीप गुप्ता, कैलाश पाटिल एवं अन्य लोगों की भूमिका अहम रही है।