छतरपुर। सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम आए सतना जिले के विद्यार्थियों ने बालाजी के दर्शन करते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भेंटकर आशीर्वाद लिया। महाराजश्री से मिलकर छात्राएं अत्यंत उत्साहित रहीं। महाराजश्री ने छात्राओं से कहा कि वे आंख उठाकर देखने वालों को सबक सिखाएं, भेष बदलकर बच्चियों को गुमराह करने वालों से सावधान रहें। अंधविश्वास में न आकर माता-पिता और गुरू की आज्ञा का पालन करें। 
सतना जिले के गुढ़रू स्थित पीएमश्री हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राएं बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आयी थीं। शिक्षक उमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि यहां आकर महाराजश्री से भेंट करने के बाद छात्राएं और पूरा स्टाफ अत्यंत अभिभूत हैं। महाराजश्री ने छात्राओं को सीख दी है कि वे हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें। नर में  नारायण का भाव देखकर गरीबों, असहायों की मदद करें। महाराजश्री ने बच्चियों से कहा कि वे सतर्क रहें, गुमराह करने वालों से सावधान रहकर उन्हें जवाब दें। कोई भेष बदलकर गुमराह करे तो उसे सबक सिखाना जरूरी है। महाराजश्री ने बच्चियों से बागेश्वर धाम के इतिहास पर चर्चा की। 
निर्वाना फाउण्डेशन के बच्चों को महाराजश्री ने दुलारा
नोट: इस समाचार के साथ फोटो 14 लगाएं।
छतरपुर में संचालित निर्वाना फाउण्डेशन में वे बच्चे रहते हैं जिनका भगवान के अलावा इस संसार में कोई नहीं है। अनाथ बच्चों की निर्वाना फाउण्डेशन सेवा कर रहा है। फाउण्डेशन के संचालक संजय सिंह बच्चों को लेकर बागेश्वर धाम पहुंचे। महाराजश्री ने सभी बच्चों को स्नेह करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। निर्वाना फाउण्डेशन की बच्ची ने महाराजश्री को एक मनमोहक गीत भी सुनाया। महाराजश्री ने संजय सिंह के कार्य को सराहते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और संजय सिंह इस कार्य में लगे हैं। सभी बच्चों को प्यार और दुलार बांटते हुए महाराजश्री ने कहा कि बालाजी सबको उन्नति प्रदान करेंगे। इस मौके पर लोकपाल सिंह भी मौजूद रहे।