पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने बैंकर्स और विभागीय अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य संपादित कर हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्यवन के लिए निर्धारित समयावधि में लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभागीय योजनाओं में तत्परतापूर्वक लाभ प्रदान करने संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण के संबंध में पूर्व से पात्रता और चेक लिस्ट अनुसार दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत ही विभाग द्वारा बैंकों में प्रकरण प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक में कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित लीड बैंक अधिकारी समा बानो, बैंकों के शाखा प्रबंधक और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री कुमार ने गत 25 जून को संपन्न बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर बैंकों व विभाग द्वारा कार्यवाही की प्रगति, ऋण वितरण और प्राथमिकता अनुसार की गई समस्त कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। साथ ही बैंक शाखाओं के स्थान परिवर्तन, सीडी रेसियो, आदिवासी बाहुल्य कल्दा क्षेत्र में बैंक शाखा खोलने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने बैंकवार वर्क प्लान के बारे में पूछा और एक माह में अनिवार्य रूप से कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि लीड बैंक एसबीआई सहित समस्त बैंकों द्वारा कार्ययोजना निर्धारित कर कार्यवाही की जाए। आगामी बैठक में इसका परिणाम भी परिलक्षित हो। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में अधिक संख्या में लंबित प्रकरणों के अभियान के जरिए त्वरित निराकरण, एनपीए में सुधार, विभागीय स्तर पर कार्यवाही में तेजी लाने और अक्टूबर माह तक 70 प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को योजना के लाभार्थी हितग्राही के साथ बैंक शाखा में पहुंचकर प्रकरण निराकृत कराने के लिए भी कहा। साथ ही बैंकर्स को विभाग द्वारा सबमिट प्रकरण को अविलंब स्वीकृत करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के समस्त बैंकों में प्रेषित 73 प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराने के लिए कहा। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं के बैंक लिंकेज प्रोग्रेस संबंधी कार्यवाही की जानकारी लेकर बैंक स्तर पर लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश दिए। इस संबंध में आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ़ में संपूर्णता अभियान के तहत अनिवार्य रूप से 30 सितम्बर तक सेचुरेशन पूर्ण कर ऋण वितरण सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही रिकवरी मामलों में तेजी लाने तथा तहसीलवार शिविर के माध्यम से वसूली अभियान संचालित करने के लिए भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि बैंकर्स आवश्यकतानुसार स्वसहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव के बैंक में उपस्थित होने पर बैंक खाता खोलें। इसके लिए समूह के अन्य महिलाओं को बैंक में उपस्थित होने की अनिवार्यता नहीं है। उन्होंने मुद्रा लोन की प्रगति व स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही पीएम स्वनिधि हितग्राहियों को प्राथमिकता से लाभांवित करने के लिए कहा। पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत डेयरी यूनिट की स्थापना व आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना में हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों को भी लक्ष्य के मुताबिक कम उपलब्धि होने पर गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन कर कार्यवाही के संबंध में चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के पूर्व हितग्राही को योजनाओं के लाभ व पात्रता संबंधी जानकारी के बारे में अनिवार्य रूप से अवगत कराएं। इसी तरह अन्य विभागीय योजनाओं में समयावधि में प्रगति लाने के लिए कहा। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के अविलंब निराकरण के लिए एल-1 स्तर पर शिकायत दर्ज होने के उपरांत हितग्राही से संवाद कर संतुष्टिपूर्वक शिकायत निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। आरसेटी केन्द्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार के सदस्यों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार अथवा व्यवसाय स्थापना के संबंध में नियमित रूप से फॉलोअप लेने और प्रेरित करने तथा बैंक ऋण में सहयोग सहित प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। शैक्षणिक संस्थाओं में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के गत शैक्षणिक सत्र के शत प्रतिशत छात्रवृत्ति भुगतान सुनिश्चित करने के लिए स्टूडेंट ई-केवायसी सहित चिन्हांकित छात्रों के छात्रवृत्ति भुगतान फेल होने के संबंध में प्राथमिकता से समस्या का निराकरण करने की बात कही। बैठक में आगामी 2 अक्टूबर तक संचालित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पौधरोपण और सामूहिक सहभागिता से जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में भी चर्चा की गई।
क्रमांक/134/1453/फोटो क्रमांक 01 एवं 02 संलग्न है/