बनने से पहले ही तोड़ा जा रहा सामुदायिक शौचालय
खरगोन। एक तरफ सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में लाखों खर्च करके सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराकर खुले में शौच मुक्त घोषित किया है। वहीं खरगोन जिले के जनपद पंचायत महेश्वर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत छोटी खरगोन में 1 माह पूर्व से बना रहे सामुदायिक शौचालय गिरने के कगार पर हैं। अब शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार करके उसको पंचायत द्वारा तोड़ा जा रहा है। आपको बता दें कि शौचालय निर्माण में बीम डालने से पहले ही छत डाल दी गई। जो कभी भी शौचालय बनने के बाद ढह जाती और बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। ऐसे तमाम सवाल प्रशासन पर खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इंजिनियर भी जांच करने आए थे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी बीच ग्राम के ही पत्रकार को कवरेज के दौरान ग्राम पंचायत छोटी खरगोन के उप सरपंच के पति भगवान पटेल द्वारा जान से मारने की धमकी तक दे डाली और अपशब्दो का प्रयोग किया। पंचायत का पूरा काम उपसरपंच के पति ही करवाते हैं। ग्राम पंचायत के सचिव भूवानीराम पाटीदार भी मूकदर्शक बने हुए हैं। इस शौचालय के बनाने में हो रहे भ्रष्टाचार में ग्रामीणों ने उपयंत्री को शिकायत की तो उपयंत्री ने इसको तोडऩे के निर्देश दे दिए। अब जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्या ऐसे ही शासन के पैसे का दुरुपयोग करते रहेंगे।