मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन था. भले ही रविवार को राज्य में उनकी यात्रा का आखिरी दिन रहा लेकिन राहुल गांधी आज यानी सोमवार को भी महाराष्ट्र में रहेंगे। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी सोमवार को औरंगाबाद के दौरे पर जा रहे हैं. सोमवार शाम साढ़े पांच बजे औरंगाबाद में मुकुंदवाड़ी बस स्टॉप के पास उनका स्वागत समारोह रखा गया है. बताया गया है कि सुबह 11:30 बजे से 12:00 बजे के बीच वे औरंगाबाद एयरपोर्ट से हेलीपैड के लिए निजी विमान से सूरत लौटेंगे। शाम को वे निजी विमान से औरंगाबाद एयरपोर्ट जाएंगे और फिर सड़क मार्ग से जामनेर जाएंगे। जामनेर जाते समय शाम साढ़े पांच बजे मुकुंदवाड़ी में उनका स्वागत किया जाएगा. आपको बता दें कि 14 दिन पहले यानि 7 नवंबर को महाराष्ट्र के नांदेड़ में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा रविवार को जलगांव जिले के जामोद विधानसभा क्षेत्र से होते हुए मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. रविवार 20 नवंबर को महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन रहा. इस दिन भी जलगांव के जामोद विधानसभा क्षेत्र में यात्रा जारी रही. उसके बाद यात्रा जलगांव जमोद होते हुए मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा जामोद से शुरू होकर निमखेड़ी फाटा पहुंची. शाम 6.30 बजे निमखेड़ी फाटा में युनिटी ऑफ लाईट का एक छोटा सा कार्यक्रम था। उसके बाद पदयात्रा मध्य प्रदेश की ओर रवाना हो गई। महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के इन 14 दिनों के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुए। इन 14 दिनों के दौरान राज्य के पांच जिलों से गुजरी इस यात्रा को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।