छतरपुर। पिछले दिनों बड़ामलहरा जनपद सीईओ के ऊपर जनपद उपाध्यक्ष के साथ मारपीट करने के आरोप लगे थे, हालांकि इस घटना में दोनों पक्षों द्वारा बड़ामलहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच अभी जारी है। इसी बीच मामले में भीम आर्मी की एंट्री हुई है। शनिवार को जिला मुख्यालय पर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने बड़ामलहरा सीईओ को पुतला जलाया, साथ ही नारेबाजी करते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर सीईओ पर कार्रवाई करने की मांग रखी।
दोपहर करीब 2 बजे भीम आर्मी के पूर्व संभागीय अध्यक्ष जितेन्द्र भारती और जिलाध्यक्ष गजेन्द्र अहिरवार के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी और जिले भर के सैकड़ों लोग मेला ग्राउंड में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए सभी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां तहसीलदार रंजना यादव को ज्ञापन देकर जनपद पंचायत बड़ामलहरा के सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा पर कार्रवाई करने की मांग की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के उपरांत प्रदर्शनकारियों ने चौबे तिराहा पर जनपद पंचायत बड़ामलहरा के सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा का पुतला भी जलाया। भीम आर्मी के पूर्व संभागीय अध्यक्ष जितेन्द्र भारती ने बताया कि 29 जुलाई की शाम करीब साढ़े 7 बजे बड़ामलहरा के जनपद पंचायत सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा से अपनी शिकायतों के संबंध में जानकारी लेने गए जनपद उपाध्यक्ष छन्नूलाल अहिरवार निवासी जसगुवा कलां को सीईओ ने न केवल जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया बल्कि उसके साथ मारपीट भी की गई, जो कि बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यदि छन्नूलाल अहिरवार को न्याय नहीं मिला तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करेगी।