उज्जैन(अशोक दायमा)। शहर में ध्वनि प्रदूषण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उज्जैन पुलिस ने बड़ी पहल की है। टावर चौक पर 100 से अधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बाइक साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया गया। इन साइलेंसरों की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा इन साइलेंसरों के इस्तेमाल पर पहले ही 5 लाख से अधिक की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी थी। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
यह कार्रवाई विशेष रूप से उन बाइक चालकों के खिलाफ की गई थी, जिन्होंने अपनी बाइकों में ऐसे साइलेंसर लगवाए थे, जो अत्यधिक शोर उत्पन्न करते थे और जनता को परेशान कर रहे थे। जब्त किए गए सभी साइलेंसरों को उज्जैन के मुख्य चौराहे पर सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया, जिससे लोगों को ध्वनि प्रदूषण के खतरों के प्रति जागरूक किया जा सके।
उज्जैन पुलिस की इस कार्रवाई को शहरवासियों ने सराहा है और इसे ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।