आरपीएस एकेडमी के 12 खिलाड़ियों को मिले ब्लैक बेल्ट

सतना ब्यूरो, अंबिका केशरी। आरपीएस मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी एवं सतना जिला कराते एसोसिएशन के तत्वावधान में ब्लैक बेल्ट एवं कलर बेल्ट सेरेमनी का आयोजन सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल भरहुत नगर के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम के महापौर योगेश ताम्रकार रहे। जबकि अध्यक्षता जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजललन सिंह ने की।
इस मौके पर विगत कई वर्षों से कराटे का नियमित अभ्यास कर, प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, ब्लैक बेल्ट की कठिन परीक्षा में उत्तीर्ण 12 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सेंसाई पदमरंजन मिश्रा और सेंसाई मनीष मिश्रा द्वारा परंपरा अनुसार ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया। वहीं ब्राउन बेल्ट से लेकर येलो बेल्ट तक सीनियर से जूनियर क्रम में 66 खिलाड़ियों को बेल्ट, सीनियर ब्लैक बेल्ट आदित्य प्रताप सिंह परिहार, आर्यन प्रताप सिंह, शरद सोनी, अदिती शर्मा और अरनव सिंह द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने बेसिक्स का सामूहिक प्रदर्शन किया। इस मौके पर महापौर योगेश ताम्रकार ने अपने ने कहा कि स्वर्गीय रामायण प्रताप सिंह के जिले में मार्शल आर्ट विधा की नींव डालने से लेकर उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी तैयार करने में काफी योगदान रहा।