सतना। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर की एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें हासिल करने और उसे लंबे अर्से से ब्लैकमेल करने के आरोपी युवक अतुल मिश्रा को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उसके सगौनी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय आरोपी गोविंदपुर पंचायत के सचिव अनिरूद्ध मिश्रा का बेटा है। सगौनी गांव मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत स्थित है। गांव से युवक की दिन दहाडे गिरफ्तारी पर अपहरण की अफवाह फैलने पर जब पुलिस सक्रिय हुई तो यह तथ्य सामने आया कि मामला अपहरण नहीं गिरफ्तारी का है। मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने इस सिलसिले में मुजफ्फर नगर के एसएसपी अभिषेक सिंह से बात कर इस बात की पुष्टि की कि आरोपी अतुल मिश्रा के विरूद्ध युवती को ब्लैकमेल करने और उसे आत्महत्या की कोशिश करने के लिए मजबूर करने के आरोप में अपराध दर्ज है। इसी ब्लैकमेलिंग की वजह से युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी। बताया गया कि इससे पहले इस आशय की अफवाह उडी कि मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत सगौनी गांव में दो अलग-अलग वाहनों में आए आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने अतुल मिश्रा का अपहरण कर लिया और अपने साथ किसी अज्ञात स्थल की ओर ले गए। यूपी पुलिस के साइबर ब्रांच की टीम ने आरोपी के घर पर दबिश थी। पुलिस टीम दो अलग-अलग प्रायवेट वाहनों से आरोपी के घर पहुंची। स्वयं को पुलिस की साइबर ब्रांच के अधिकारी बताते हुए पुलिस वालों ने अनिरूद्ध से कहा कि वह उनके बेटे को रामनगर थाना लेकर जा रहे हैं। आधे घंटे बाद वह भी थाने पहुंच जाए। मगर, बताए गए समय पर जब आरोपी के पिता थाने पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। आरेापी के पिता की जुबानी घटनाक्रम सुनकर रामनगर के थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी भी हैरत में पड गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतुल की गिरफ्तारी के लिए न तो उन्होंने रामनगर थाने से किसी पुलिस पार्टी को सगौनी भेजा है और न ही ऐसी किसी गिरफ्तारी के लिए बाहर से किसी पुलिस पार्टी के आने की उन्हें खबर है। अपहरण की आशंका की सूचना के आधार पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो घटनाक्रम की झलक तो मिली लेकिन घटना में प्रयुक्त वाहनों के नंबर स्पष्ट नहीं दिखे। आरोपी युवक की मोबाइल लोकेशन उत्तर प्रदेश जिले के कर्वी जिला मुख्यालय के आसपास मिलने पर रामनगर पुलिस ने एमपी के बार्डर से लगे चित्रकूट एवं मानिकपुर थाने की पुलिस से संपर्क स्थापित किए। युवक का मोबाइल कभी खुलता तो कभी बंद होता है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए रामनगर पुलिस की एक पार्टी सतना पहुंची और स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए।