सर्राफा कारोबारी को गोली मारने वाले आरोपी पकड़े
ग्वालियर। सर्राफा कारोबारी चाहत सोनी को गोली मारकर लूटने वाले बाईक सवार तीनों बदमाशों को ग्वालियर पुलिस ने एक मुठभेड़ में दबोचने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान जबाबी फायरिंग में एक गोली मुख्य आरोपी अरुण चौहान के पैर में लगी है। जिसके बाद घायल हालत में अरुण को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अरुण गोली लगने के बाद कराह रहा है और ग्वालियर पुलिस ने शातिर बदमाश को अपने पापा को याद करा दिया है। अस्पताल पहुंचा अरुण अपने पापा को याद करता कैमरे में कैद हुआ है। इस मुठभेड़ में अरुण के दो अन्य साथी प्रमोद तोमर और राधा स्वामी उर्फ छोटू जाटव को भी दबोच लिया गया है। पकड़े गए बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल, पिस्टल और लूटा गया बैग भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि लूटे गए बैग का कुछ माल अभी तक पुलिस रिकवर नहीं कर पाई है। लिहाजा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ बरामद करने का दावा कर रही है। पकड़े गए सभी बदमाश मुरैना के रहने वाले हैं और इन पर हत्या, लूट सहित एक दर्जन से ज्यादा संगीन वारदातें ग्वालियर और मुरैना के अलग अलग थानों में दर्ज हैं।
गौरतलब है कि सोमवार की रात बाईक सवार तीन बदमाशों ने महाराजपुरा थाना अंतर्गत कुशवाह मार्केट में संचालित श्री रामराजा ज्वेलर्स के संचालक चाहत सोनी को गोली मारकर लगभग 16 लाख रुपए की नगदी और सोने से भरा बैग लूट लिया था। वारदात के बाद बाईक पर सवार होकर तीनों बदमाश भाग निकले थे। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। प्रभारी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने तीनों फरार बदमाशों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। इस बीच पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश रही थी। आज सुबह पुलिस को फरार बदमाशों के बेहट चौकी के समीप ग्राम खेरिया मिर्धा में देखे जाने की लोकेशन मिली थी। इसी के बाद क्राइम ब्रांच और महाराजपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम से सर्चिंग के दौरान बदमाशों का आमना सामना हो गया। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग की और जबाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी अरुण चौहान पैर में गोली लगने से घायल हो गया।