दमोह। बटियागढ़ जनपद क्षेत्र से लेकर गांव की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा यातायात के लिए एक बड़ी समस्या बन गई।  जिससे न जाने कितनी जिंदगियां बर्बाद हो चुकी है बटियागढ़ हटा मार्ग  दमोह मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है, दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी इस मार्ग के विभिन्न गांव में सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है जिसके कारण यातायात काफी खतरनाक हो गया है। मुख्य सड़कों आम रास्तों पर बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहने से टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर व ट्रक चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इससे कभी भी दुर्घटनाएं बड़ रही है आए दिन सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा के कारण खबरें  सुर्खियां बटोर रही है  जिम्मेदार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और मवेशियों का जमावड़ा हटने का नाम नहीं ले रहा है गौरतलब है की जनपद क्षेत्र अंतर्गत करीब 10 से अधिक गौ शालाओं का संचालन किया जा रहा है जिनमें फोटो अपलोड करने के नाम पर मवेशियों को रखा जाता है लेकिन उन्ही आवारा मवेशियों को छोड़ दिया जाता है  जिससे बेसहारा मवेशी अपना ठिकाना सड़क पर बना लेते है। बीच सड़क पर बैठे बेसहारा मवेशियों के साथ होने वाली दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा रात में समस्या होती है। इस दौरान होने वाली दुर्घनाओ की संख्या करीब 50 लोग अपनी  जान गंवा बैठे तो कई लोगों की जिंदगियां कहीं पैर तो हाथ गंवा बैठे हुए है सरकार द्वारा इनको रोकने के बड़े बड़े प्रत्यन किए जा रहे है लेकिन जमीनी हकीकत पर इसका असर नहीं पड़ रहा है।