बिरसा में मनाया जा रहा वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह
बालाघाट(आशीष भगत)। म.प्र. वन विभाग के द्वारा वन एवं वन्यजीवो के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक बालाघाट जिले के बिरसा परिक्षत्र के अंतर्गत वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान आम लोगों को वन्यजीवों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी इस अभियान से जोड़ते हुए विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है, जिसके जरिए आम लोगों को वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इस संबंध में परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ शरणागत ने बताया कि 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले वन्यप्राणी सप्ताह के तहत हमारे रेंज में जगह-जगह ग्राम सभा, वन समिति एवं स्कूलो के माध्यम से कार्यक्रम करवाये जा रहे है जिसमें लोगो को वन्य प्राणी सरंक्षण के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर जनजागरूकता फैलाई जा रही है। वहीं बाईक रैली निकालकर गांव-गांव जाकर वन्यप्राणीयों के संरक्षण एवं उनके महत्वो के बारे में बताया जा रहा है।
6 अक्टूबर रविवार वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र कार्यालय बिरसा से बाईक रैली निकाली गई जो सलघट, दोषीटोला, शेरपार गिडोरी, होते हुए दमोह, मानेगांव बिरसा में रैली का समापन हुआ। बाईक रैली में बैनर पोस्टर के माध्यम से भी वन्य प्राणीयों के प्रति जागरूक किया गया।