आरक्षण में वर्गीकरण के समर्थन में निकली रैली
मंदसौर(ललितशंकर धाकड़)। मंदसोर में वाल्मीकि समाज और वंचित समाज द्वारा सर्वोच्य न्यायालय द्वारा दिए गए अनुसुचित जाति जन जाति आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के स्वागत में समर्थन रेली एवं महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। वाल्मीकी एवं वंचित समाज का कहना है की 01 अगस्त 2024 सर्वोच्य न्यायालय के 6/1 के सम्मानजनक फैसला दिया गया है जो आरक्षण में वर्गीकरण के अन्तर्गत कोटे में से कोटा एवं हम वंचित को 50त्न देकर वंचित समाज को हिस्सेदारी दी गई। इसके तहत वाल्मीकी एवं वंचित समाज, सामाजिक एवं शेक्षणिक रूप से समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके एवं सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व मिले। इस फैसले को लेकर वाल्मीकी एवं वंचित समाज सर्वोच्य न्यायालय को धन्यवाद ज्ञापित करता है। आरक्षण में वर्गीकरण तत्काल लागु हो कि मांग के समर्थन में रविवार को रैली और ज्ञापन का आयोजन किया। रैली की शुरुआत अंबेडकर चोराहा से बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। रैली में वंचित समाज से वाल्मीकि, बरगुंडा, पासी, सिकलीगर, गांछा आदी समाजजन शामिल हुऐ। रैली में वंचित समाज के सैकड़ों महिला- पुरुष और युवा हाथों में तिरंगा और बाबा साहेब की तस्वीर और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद लिखी तख्तियां लेकर शामिल रहे। रैली में मंदसोर नगर सहित जिले के मल्हारगढ़, नारायणगढ़, नगरी, दलोदा, पिपलियामंडी, नांदवेल, आकोदड़ा, संजीत, पहेडा मगरा आदी गांवों व नगरों से लोग सम्मिलित हुऐ। रैली अंबेडकर चोराहा से चलकर नेहरू बस स्टैंड, भारत माता चोराहा होते हुए गांधी चोराहा पहुची?। यहां आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें वंचित समाज के प्रतिनिधियों ने मंच से आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले का समर्थन किया और इसे जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। आमसभा के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम तहसीलदार राहुल डावर को ज्ञापन सौंपा गया।