नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कुल 1,62,1224 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 1,42,6420 छात्र उत्तीर्ण हुए।

लड़कियों ने 91.52% अंक हासिल कर लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कों का पास प्रतिशत 85.12% रहा है। रीजन की बात करें तो त्रिवेन्द्रम टॉप में है। वहीं दिल्ली के छात्रों के परिणाम पर सीएम केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली का परिणाम राष्ट्रीय औसत से आगे

सीएम केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया- सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का 96.99% का शानदार परिणाम आया है। यह न केवल पिछले वर्ष के हमारे अपने प्रदर्शन से आगे है, बल्कि यह सीबीएसई के राष्ट्रीय औसत से भी आगे निकल गया है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और पूरे शिक्षा विभाग को बधाई।

दिल्ली सरकार के स्कूल:

2022-23: 91.59%

2023-24: 96.99%

2023-24 के लिए सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम:

राष्ट्रीय: 87.98%

दिल्ली सरकार के स्कूल: 96.99%

सीबीएसई 12वीं का परिणाम

पश्चिमी दिल्ली रीजन का रिजल्ट - 95.64 प्रतिशत
पूर्वी दिल्ली रीजन का परिणाम - 94.51 प्रतिशत
नोएडा रीजन का रिजल्ट - 80.27 प्रतिशत

संस्थानों का रिजल्ट

केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन (सीटीएसए) - 99.23%
जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) - 98.90%
केंद्रीय विद्यालय (केवी) - 98.81%
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल - 91.42%
सरकारी स्कूल - 88.23%

देश भर में 90 और 95 प्रतिशत पाने वाले विद्यार्थी

90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी 116145 (7.16 प्रतिशत)
95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी 24068 (1.48 प्रतिशत)