भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को प्रदेश के विकास, निवेश और रोजगार के नए अवसरों की तलाश में 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हुए। यह दौरा 13 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा, जिसमें वे पहले दुबई और फिर स्पेन के बार्सिलोना जाएंगे। सीएम के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करना, युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलना और मध्यप्रदेश को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाना है।

दुबई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल, लूलू इंटरनेशनल, लैंडमार्क, नकील जैसे विश्व प्रसिद्ध समूहों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, रिटेल, इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी। सीएम प्रदेश के औद्योगिक माहौल, सरकारी सुविधाओं और निवेशकों के लिए बनाई गई नीतियों की जानकारी देंगे, जिससे बड़े पैमाने पर विदेशी पूंजी आकर्षित की जा सके। दुबई में आयोजित होने वाले विभिन्न बिजनेस फोरम और नेटवर्किंग इवेंट्स में भी वे मध्यप्रदेश की संभावनाओं को सामने रखेंगे।

16 जुलाई से 19 जुलाई तक सीएम स्पेन के बार्सिलोना में रहेंगे। वहां वे ऑटोमोबाइल, ग्रीन मोबिलिटी, टेक्सटाइल, गारमेंट, डिजाइन और इनोवेशन सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। पीएम मित्रा पार्क, टेक्सटाइल ODOP, पर्यटन और हेरिटेज हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में निवेश का न्योता देंगे। इसके साथ ही, सीएम प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को भी वैश्विक मंच पर प्रमोट करेंगे।

मुख्यमंत्री की इस यात्रा से प्रदेश में निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है। सरकार का लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश को देश के अग्रणी निवेश गंतव्यों में शामिल किया जाए और युवाओं को घर के पास ही रोजगार के अवसर मिलें।

उज्जैन में जनता ने दी ऐतिहासिक विदाई
विदेश यात्रा से पहले उज्जैन में मुख्यमंत्री को जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक विदाई दी। हजारों की संख्या में लोग उनके निवास और एयरपोर्ट पहुंचे। ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी गईं। लोगों ने सीएम से उम्मीद जताई कि वे प्रदेश के लिए बड़े निवेश और रोजगार के अवसर लेकर लौटेंगे। इस मौके पर सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि वे हर मंच पर मध्यप्रदेश के हितों की मजबूती से पैरवी करेंगे और प्रदेश को देश-दुनिया में नई पहचान दिलाएंगे। विदाई समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी, पार्टी नेता, व्यापारी, युवा और आम नागरिक भी शामिल हुए।