अध्यादेश की अवहेलना पर कांग्रेस ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
टीकमगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष के अविश्वास व प्रस्ताव में नया मोड़ सामने आया है जिसमें आज कांग्रेस पार्टी के जिले में विधानसभाओं के विधायक एवं जिला अध्यक्ष के द्वारा टीकमगढ़ कलेक्टर से मुलाकात की एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें अध्यादेश के बारे में बताया की मूल अधिनियम की धारा 43क में, उपधारा (1) में,-(क) प्रारंभिक पैरा में, शब्द दो तिहाई के स्थान पर, शब्द तीन चौथाई स्थापित किए जाए।
(ख) परतन्तुक के खण्ड (एक) में, शब्द दो वर्ष के स्थान पर, शब्द तीन वर्ष स्थापित किए जाएं. जिसको लेकर जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा बताया गया कि अविश्वास प्रस्ताव के चलते जो नगर पालिका में विशेष सम्मेलन किया जाना था वह सारहीन हो चुका है साथ ही ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अध्यादेश की अवेहलना होने पर उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।