छतरपुर, रोहित पाठक। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम देवगांव निवासी व्यक्ति की पुश्तैनी जमीन पर उसके पड़ोसियों द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों यह विवाद अपर कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी बिजावर के कार्यालय तक पहुंचा था, जिस पर दोनों ही अधिकारियों ने संबंधित भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण किए जाने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन कब्जा करने वाले इतने दबंग हैं कि दो-दो अधिकारियों के कार्यालयों से स्थगन आदेश जारी होने के बावजूद निर्माण करने में लगे हुए हैं। जब जमीन के मालिक ने इस आपत्ति जताई तो अतिक्रमणकारी उससे लड़ने को तैयार हो गए। 

देवगांव निवासी काशी प्रसाद पटेल उम्र 45 वर्ष ने बताया कि गांव में मौजूद उसके स्वामित्व की भूमि पर पड़ोस में रहने वाले बालाजी पुत्र हरदास कुर्मी उम्र 58 वर्ष, उसके भाई शंकर कुर्मी उम्र 48 वर्ष, प्यारेलाल पुत्र भागीरथ कुर्मी उम्र 33 वर्ष, प्रेमी पुत्र भागीरथ कुर्मी उम्र 28 वर्ष और श्याम लाल पुत्र भागीरथ कुर्मी उम्र 30 वर्ष के द्वारा कब्जा करने की नियत से जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। काशी प्रसाद के मुताबिक उक्त जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण की शिकायत उसने अपर कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी बिजावर से की थी, जिस पर दोनों अधिकारियों द्वारा स्थगन आदेश जारी किए गए लेकिन उक्त लोग इसके बाद भी निर्माण करने पर तुले हुए हैं। काशी प्रसाद ने बताया कि वह जब भी उक्त लोगों को रोकने का प्रयास करता है, तो उनके द्वारा गाली-गलौज की जा रही है और लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है। काशी प्रसाद ने वरिष्ठ अधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेकर उनके आदेश की अवहलेना करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।