कंझावला मामले में अदालत ने आरोपी आशुतोष भारद्वाज को दी जमानत..
नई दिल्ली | दिल्ली के कंझावला हिट एंड ड्रैग मामले में आरोपी आशुतोष भारद्वाज को दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील बाला डागर ने सोमवार को भारद्वाज की जमानत पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।न्यायाधीश ने मंगलवार को कहा, "उसे 50,000 रुपये के जमानत मुचलके पर जमानत दी जाती है। न्यायाधीश ने मौखिक रूप से कहा कि भारद्वाज की भूमिका अपराध होने के बाद शुरू हुई ।
पूरे देश को झकझोर देने वाली दिल्ली के सुल्तानपुरी हादसे के दौरान कार में फंसी अंजलि दर्द से चीखती रही, मगर पांचों दरिंदे गाड़ी दौड़ाते रहे। आरोपियों को पता था कि उन्होंने स्कूटी सवार अंजलि को टक्कर मारी थी। उन्हें यह भी पता था कि कार में युवती फंसी थी और उसे गिराने के लिए जानबूझकर दो बार यू-टर्न लिया और उसके गिरते ही फरार हो गए। अंजलि को 13 किमी तक घसीटने वाले आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह खुलासा किया है। आरोपियों ने बताया कि स्कूटी में टक्कर मारने के ढाई किमी बाद उन्हें लगा कि कार में कुछ अटका हुआ है।