परिवार सहित बागेश्वर धाम पहुंचे क्रिकेटर राहुल तेवतिया, बालाजी के दरबार में माथा टेका

छतरपुर, रोहित पाठक। आईपीएल में गुजरात की टीम से खेलने वाले भारत के युवा क्रिकेटर राहुल तेवतिया ने बागेश्वर धाम पहुंचकर, बालाजी के दरबार में माथा टेका। बालाजी की पूजा-अर्चना के बाद वे धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भी मिले, जहां महाराज श्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
राहुल ने बताया कि वे और उनका परिवार अक्सर मोबाइल अथवा टीवी पर महाराजश्री की कथाएं और उनके आशीर्वचन सुनते हैं, जिसके चलते उनके मन में धाम पर आने की भावना जागृत हुई और आज अपने परिवार को लेकर वे बागेश्वर धाम आए हैं, जहां उन्होंने बालाजी के दर्शन और महाराजश्री का सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम आने के बाद उन्हें सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ है और मन में जो भी प्रश्न आ रहे थे, उनका महाराजश्री ने समाधान कर दिया है। महाराजश्री ने आगामी शिवरात्रि पर धाम पर आयोजित 251 कन्याओं के विवाह महोत्सव का आमंत्रण भी राहुल को दिया है, जिसे स्वीकार कर उन्होंने आने की बात कही है।