आधा दर्जन नामजद सहित एक दर्जन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

छतरपुर। जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा बुधवार की सुबह एक बार फिर अवैध रूप से भंडारित की डीएपी खाद को जप्त करने की कार्यवाही की गई है। राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा​ जिला मुख्यालय के ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कालापनी में 460 बोरी यानि की 23 मीट्रिक टन डीएपी जप्त की गई, जिसकी कीमत 6 लाख 21 हजार रुपए आंकी गई है। जब्त अवैध डीएपी परिवहन के लिए प्रकरण में कुल 12 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 6 अज्ञात हैं।

एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम ने छापामार कार्रवाई की और उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से आए हुए ट्रक से 460 बोरी डीएपी खाद जप्त कर ली। वहीं कृषि अधिकारी ने बताया कि ट्रक में जो डीएपी खाद मिली है, संभवतः वह नकली है। आरोपियों द्वारा अवैध उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया है, जो कि दंडनीय है। कृषि विकास अधिकारी द्वारा थाना ओरछा रोड में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3, 8 एवं 19 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं भारतीय न्याय सहायता 2023 की धारा 318, 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।