ग्वालियर। ग्वालियर के एक होटल में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मृतक किराना दलाल है और अपने घर से गुरुवार से गायब था। मौके से पुलिस को एक विषाक्त पदार्थ का पैकेट मिला है, ऐसे में पुलिस का मानना है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है। हालांकि फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी मौके से सुराग इक_ा किए हैं और पुलिस ने मर्ग कायम करके विवेचना शुरू कर दी है।
यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत सिटी सेंटर स्थित रेजीडेंसी होटल के एक कमरे में एक युवक के अज्ञात परिस्थितियों में होने की सूचना पुलिस को होटल प्रबंधन और परिजन ने दी थी। इसी सूचना पर होटल पहुंची पुलिस ने देखा तो कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो युवक बेसुध हालत में बिस्तर पर मिला। परिजन ने युवक की शिनाख्त सागर गुप्ता निवासी जनकगंज के रूप में की। युवक को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। होटल के कमरे में युवक का शव मिलने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सियाज केएम, सीएसपी हिना खान और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गईं। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को मौके से विषाक्त पदार्थ का एक पैकेट मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मृतक के चाचा संजीव गुप्ता ने बताया कि युवक गुरुवार से लापता था। लगातार ढूंढने की कोशिश कर रहे थे और मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था। सागर का एक दोस्त चिरायु हॉस्पिटल में काम करता है। जब परिजन चिरायु हॉस्पिटल जा रहे थे तभी उन्हें रेजीडेंसी होटल के बाहर सागर की गाड़ी खड़ी दिखी। उन्होंने होटल में जाकर रिसेप्शन पर सागर के बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि सागर होटल में ठहरा है। इसके बाद सागर के कमरे को खटखटाया तो कोई ज़बाब नहीं मिला। लिहाजा किसी अनिष्ठ की आशंका से पुलिस को सूचना दी गई। संजीव गुप्ता का कहना है कि सागर ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, उन्हें पता नहीं है। सागर दाल बाजार में किराने की दलाली का काम करता है।संभावना है कि किसी लेनदेन को लेकर वह परेशान रहा होगा।लेकिन उसने घर में कभी अपनी परेशानी का कोई जिक्र नहीं किया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सियाज केएम का कहना है कि सागर गुप्ता की जनकगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज है और होटल के कमरे से, जिसमें सागर ठहरा था, पुलिस को तफ्तीश के दौरान विषाक्त पदार्थ का एक पैकेट मिला है। ऐसे में लगता है कि सागर ने खुदकुशी की होगी।फिलहाल पुलिस ने सागर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मर्ग कायम करके विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि सागर होटल में किसी के साथ आया था या अकेला आया था।पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आने के बाद सागर की मौत के तरीके का आधिकारिक तौर पर पता चल सकेगा।